Posts

Showing posts from July, 2014
लोजपा सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से शाम 6.30 बजे मिलने का समय निर्धारित था। मैं समय से पहुंचा, लेकिन उनके सरकारी आवास 12 जनपथ नई दिल्ली पर बिजली आपूर्ति ठप थी, जिसके कारण उन्होंने आवास से बाहर आकर खुले में बैठकर ही लोगों से मुलाकात की। मेरी मुलाकात के दौरान राजनीतिक चर्चा हुई।

pak

पाकिस्तान बॉर्डर पर हो रही फायरिंग को मोदी सरकार गंभीरता से क्यों नहीं ले रही है? पाक ने 12 चौकियों और घरों को निशाना फायरिंग की। यह गंभीर मामला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में मित्र बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात क्यों नहीं करते? सदैव निवर्तमान प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पर चुप रहने का तंज कसने वाले  मोदी अब खुद चुप क्यों है?, इसका जनता उनसे जवाब चाहती है।
Jammu - Kashmir National Conference has always been a timeserver politics. It is possible now headed by Omar Abdullah and Farooq Abdullah're looking at the center with the Modi government.