मजमा फिर हिट....
आइए भाइयों-बहनों,
आपका जाना-पहचाना मदारी
अपने जमूरे के साथ आ गया।
मजमा मेरा पसंद आए तो बजाना ताली,
नहीं आए पसंद तो देना गाली।
पर बात पते की बताता हूं,
मजमा मेरा ऐसा,
नामुमकिन को कर दे मुमकिन।
बोलो कैसे!
सुनो भाई एेसे,
कपड़े से बना ये सांप का पुतला नेवले को चबा जाएगा।
और तो और मेरे जमूरे के कहते ही,
हर तमाशबीन की जेब नोटों से भर जाएगी।
बताना जमूरे,
वो सामने खड़ा तमाशबीन गंजा क्यों है?
बता दूँ उस्ताद,
यह हमारे मजमे से दूर था।
अब इसके सिर पर बाल उगेंगे,
और वो बोड़ा भाई पीछे खड़ा,
उसके नए मोती जैसे चमकते दांत निकलेंगे।
वो कैसे जमूरे बताओ सबको,
उस्ताद आप हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है।
अब बताओ,
मजमे में कौन अपनी खाली जेब नोट से भरना चाहता है।
गंजे सिर पर बाल उगाना चाहता है,
दांत मोती जैसे चमकाना चाहता है।
हर तमाशबीन की यही हसरत,
अब तो नामुमकिन को मुमकिन होते देखना है।
मदारी-जमूरे ने मजमे में लगाई लाइन,
गंजों को खूब बेचा कंघा।
बोड़ों को बेच दिया मंजन,
मुफ्तखोरों को दिखाया जेब नोटों से भरने का सपना।
मजमा एक बार फिर हिट हुआ,
मदारी और जमूरे की खूब जेब भरी।
मजमे के तमाशबीनों ने घर जाकर देखा,
जो खरीदा सो खरीदा उल्टे किसी ने जेब भी काट ली।।
-राजेन्द्र मौर्य
आइए भाइयों-बहनों,
आपका जाना-पहचाना मदारी
अपने जमूरे के साथ आ गया।
मजमा मेरा पसंद आए तो बजाना ताली,
नहीं आए पसंद तो देना गाली।
पर बात पते की बताता हूं,
मजमा मेरा ऐसा,
नामुमकिन को कर दे मुमकिन।
बोलो कैसे!
सुनो भाई एेसे,
कपड़े से बना ये सांप का पुतला नेवले को चबा जाएगा।
और तो और मेरे जमूरे के कहते ही,
हर तमाशबीन की जेब नोटों से भर जाएगी।
बताना जमूरे,
वो सामने खड़ा तमाशबीन गंजा क्यों है?
बता दूँ उस्ताद,
यह हमारे मजमे से दूर था।
अब इसके सिर पर बाल उगेंगे,
और वो बोड़ा भाई पीछे खड़ा,
उसके नए मोती जैसे चमकते दांत निकलेंगे।
वो कैसे जमूरे बताओ सबको,
उस्ताद आप हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन है।
अब बताओ,
मजमे में कौन अपनी खाली जेब नोट से भरना चाहता है।
गंजे सिर पर बाल उगाना चाहता है,
दांत मोती जैसे चमकाना चाहता है।
हर तमाशबीन की यही हसरत,
अब तो नामुमकिन को मुमकिन होते देखना है।
मदारी-जमूरे ने मजमे में लगाई लाइन,
गंजों को खूब बेचा कंघा।
बोड़ों को बेच दिया मंजन,
मुफ्तखोरों को दिखाया जेब नोटों से भरने का सपना।
मजमा एक बार फिर हिट हुआ,
मदारी और जमूरे की खूब जेब भरी।
मजमे के तमाशबीनों ने घर जाकर देखा,
जो खरीदा सो खरीदा उल्टे किसी ने जेब भी काट ली।।
-राजेन्द्र मौर्य
Comments
Post a Comment