Bihar Motihari eastern Champarn News
- तस्करी पर लगाम लगाने के साथ साथ SSB जवान कर रहे हैं मानव कल्याण सेवा भी
- एसएसबी अपने ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को बखूबी निभा रही है
मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): सशस्त्र सीमा बल के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के आस-पास के गांव में लोगों के बीच कई तरह के सामाजिक काम भी किए जा रहे हैं जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में छोटे-छोटे बच्चों के बीच शिक्षा देने के साथ युवाओं के बीच रोजगार के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं
इसी कड़ी में आज हो रही बारिश के बीच में 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी की सीमा चौकी बरहरवा के द्वारा रेगानिया गांव में मानव एवम पशु चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में कमांडेंट जी. जे. सिंह (पशु चिकित्सक), सहायक कमांडेंट श्रीराम एम (मानव चिकित्सक) एवम 71वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी के कार्यवाहक कमांडेंट सुनील कुमार पासवान उपस्थित थे l इस शिविर में रेगनिया, बलुआ, अगरवा, भातुतोला एवम झांझरा के लोगो एवम मवेशियों को इलाज तथा दवाइयां का वितरण किया गया l इस शिविर के लगने से सीमावर्ती ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, आज इस शिविर से लाभान्वित होने वाले कुल ग्रामीणों की संख्या 245 व 125 पशुओं का भी इलाज किया गया । (अजीत कुमार सिंह)
- खाद की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही, तस्कारो के खिलाफ एसएसबी की लगातार कारवाई
मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम बेलदरवा के समीप 7 बोरी उर्वरक व 2 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान चुन्ना आलम, उम्र 29 वर्ष, पिता बच्चा देवान निवासी ओरैया, आदापुर थाना आदापुर , पूर्वी चंपारण के रूप में किया गया है l खाद तस्करी में सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा l
खाद की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है l बिहार के अन्य हिस्सों में जहा किसान खाद के लिए परेशान है वही भारत नेपाल सीमा पर कुछ उर्वरक विक्रेता साठ गाठ करके खाद की कालाबाजारी और तस्करी में शामिल है l इस तस्करी में बारम्बार उर्वरक विक्रेता विजय साह का नाम आ रहा है , जिसका एक दुकान शयामपुर बाजार आदापुर व दूसरा जमुनापुर में है । (अजीत)
Comments
Post a Comment