Posts

Showing posts from September, 2011
चिराग पासवान को बधाई इन दिनों विभिन्न टीवी चैनलों पर पहले घोषित दलित फिल्मी कलाकार चिराग पासवान की फिल्म मिले ना मिले हम का प्रोमो चल रहा है, यह सभी के लिए सम्मान की बात है और उन लोगों के लिए सबसे अधिक गर्व की बात है, जो समाज में समता की बात सोचते हैं। यूं तो मेरी जानकारी में बॉलीवूड में पहले से कई कलाकार दलित हैं, लेकिन वे अपनी पहचान छुपाते हैं। चिराग पासवान पहले ऐसे दलित कलाकार होंगे, जो काफी धूम धड़ाके से अभिनय शुरू कर रहे हैं। मेरी चिराग को हार्दिक बधाई। मेरी लोगों से अपील है कि सभी इस कलाकार को प्रोत्साहित करने का काम करें ताकि समाज में समता का विचार अधिक मजबूत हो सके।-राजेन्द्र मौर्य   
सभी शामली वासियों को जिला प्रबुद्धनगर बनने पर मेरी ओर से बधाई। मेरा मानना है कि यह जिला सर्वाधिक तरक्की करने वाला जिला होगा। -राजेन्द्र मौर्य
सोमनाथ में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं। मैं इस कार्यक्रम में पहुंचना चाहता था, लेकिन पैर में चोट के कारण चिकित्सकों की राय पर नहीं पहुंच पाया। मैं शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। -राजेन्द्र मौर्य 
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का उपवास राजनीतिक तमाशा नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी उपवास के जरिए वह खुद को धर्मनिरपेक्ष नेता के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के पद को ध्यान में रखकर अपनी छवि में सुधार करना चाह रहे हैं। पासवान का कहना है कि प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को चमकाने के लिए मोदी का यह सब राजनीतिक ड्रामा है। उच्चतम न्यायालय ने जहां उनके मामले को राज्य में निचली अदालत को स्थानांतरित कर दिया है वहीं मोदी इन राजनीतिक तमाशों के जरिए अपनी कथित धर्मनिरपेक्ष छवि को पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इस देश में प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी व्यक्ति में धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की दो महत्वपूर्ण पहचान होनी चाहिए,. लेकिन इन उपवासों से राष्ट्रीय और धर्मनिरपेक्ष दर्जा हासिल करने में उन्हें कभी मदद नहीं मिलेगी। पासवान ने कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला को भी निशाने पर लिया. वह मोदी के उपवास की प्रतिक्रिया में इसी तरह का उपवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पार्टी में सांप्रदायिक...
STORY A mouse looked through the crack in the wall to see the farmer and his wife open a package. What food might this contain?" The mouse wondered - he was devastated to discover it was a mousetrap. Retreating to the farmyard, the mouse proclaimed the warning. There is a mousetrap in the house! There is a mousetrap in the house!" The chicken clucked and scratched, raised her head and said, "Mr. Mouse, I can tell this is a grave concern to you, but it is of no consequence to me. I cannot be bothered by it." The mouse turned to the pig and told him, "There is a mousetrap in the house! There is a mousetrap in the house!" The pig sympathized, but said, "I am so very sorry, Mr. Mouse, but there is nothing I can do about it but pray. Be assured you are in my prayers." The mouse turned to the cow and said "There is a mousetrap in the house! There is a mousetrap in the house!" The cow said, "Wow, Mr. Mouse. I'm sorry for you, b...
दिल्ली हाईकोर्ट पर आतंकी हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह आतकंवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए, ताकि जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। -राजेन्द्र मौर्य