चुनाव में बेलगाम पुलिस
इन दिनों देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसके लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। इस आचार संहिता के नाम पर विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में पुलिस पूरी तरह बेलगाम होकर लोगों का उत्पीड़न कर रही है। लोग अपने साथ नगदी और जेवर ले जा रहे हैं, जिनको स्रोत बताने के बावजूद जब्त किया जा रहा है। हद तो उस समय हो गई जब नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर बिक्री के धन को बैंक में जमा करने से पहले थाने में एंट्री के नाम पर ले जाकर जब्त कर लिया। इस पूरे मामले की सीसी कैमरे में कैद तस्वीरों को भी पुलिस झुठलाने की कोशिश कर रही है। आखिर चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के नाम पर पुलिस उत्पीड़न और दमनात्मक कार्रवाई करके क्या दिखाना चाहती है? लोकतंत्र में इस तरह की जनता के साथ कार्रवाई तानाशाही का परिचय दे रही है, जिनकी हर स्तर पर निंदा की जानी चाहिए और उनका विरोध भी करना चाहिए। चुनाव आयोग को भी देखना चाहिए कि उसकी आचार संहिता के पालन के नाम पर कहीं बेलगाम पुलिस अपना धंधा ही शुरू न कर दे!
Comments
Post a Comment