थाई राजा की श्रद्धा को
नमन
भगवान बुद्ध के महोबधि मंदिर की
गुंबद को सोने से मढ़ाई के लिए मैं थाईलैंड के राजा को बधाई देता हूं। यह
आस्था और श्रद्धा का मामला है उनकी भगवान बुद्ध के प्रति आस्था और श्रद्धा को मैं
नमन करता हूं।
हालांकि आस्था और श्रद्धा पर कोई सवाल
नहीं उठाना चाहिए, लेकिन फिर भी इतना स्वर्ण या मुद्रा को मंदिर की गुंबद की मढ़ाई
के लिए व्यय करना भगवान बुद्ध के विचार के अनुरूप कतई नहीं माना जा सकता है। भगवान
बुद्ध ने तो यह सब त्यागा है और मूर्ति हो या इस तरह पूजा पाठ के नाम पर आडंबर को
गलत माना है।
परंतु यह भी कटू सत्य है कि मानव
स्वभाव अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट करना होता है और भगवान या किसी
महापुरुष के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए मूर्ति, प्रतिमा
या फिर उनके नाम पर कोई स्थल का निर्माण करना सबसे सुलभ जरिया
है।
मैं थाईलैंड के राजा की श्रद्धा
को नमन करते हुए बौद्धों से अपील करूंगा कि वे भगवान बु्द्ध के संदेश
को पूरे देश में तेजी से फैलाने का काम करें।
Comments
Post a Comment