लता मंगेशकर से राष्ट्रपति उनके आवास पर मिले

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को विख्यात गायिका लता मंगेशकर जी से उनके निवास पर मुलाकात की। कोविंद ने लता जी को उनके स्वस्थ जीवन के लिए  शुभकामनाएं दीं। कोविंद ने कहा लता जी भारत का गौरव हैं। उनके मर्मस्पर्शी गीत हमारे जीवन में मधुरता घोलते रहे हैं। उनकी प्रेरणादायी सादगी और सौम्यता हम सबको प्रभावित करती रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

karnal daura

Sahitya Bhushan : साहित्य भूषण पुरस्कार प्राप्ति कथा