सुब्बाराव जी मिले राम मोहन राय से
भाई जी सुब्बाराव अपने अमेरिका प्रवास के दौरान समय निकाल कर राममोहन राय से मिलने सीएटल दो दिन के लिए पहुंचे। राय के घर उनके समूचे परिवार के लिए कुशलता की पूछताछ की खासकर उनकी बेटी संघमित्रा के बारे में जिसके विवाह में वे खासतौर से आशीर्वाद देने पानीपत थे । किन्हीं के पूछने पर इतना ही कहा कि वे तो राम मोहन जी व उनके परिवार से मिलने आए हैं । अभी वे अमेरिका में ही हैं । राय के मुताबिक लगभग 15 दिन बाद , आज सुबह ही उनका फोन आया और उन्होंने मेरे दोहित्र आयांश तथा पुत्र उत्कर्ष के जन्म दिन की बधाई व आशीर्वाद देकर हमें द्रवित कर दिया ।
Comments
Post a Comment