मध्यप्रदेश: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन के माता-पिता इंडिया टूर पर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता स्टेनली जानसन व माता शारलोट
जॉनसन इंडिया टूर पर ग्वालियर से ओरछा पहुंचे। जहां उन्होंने बुंदेलखंड की
विरासत को देखा। उन्होंने भारत की कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ओरछा
में जहांगीर महल की बुंदेली व मुगल स्थापत्य के मिले-जुले प्रयोग को देखकर
कहा कि यह स्मारक हिंदू राजा वीर सिंह जूदेव व जहांगीर की मित्रता की नायाब
निशानी है। उनका स्वागत मध्यप्रदेश सरकार के वाणिज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह
राठौर ने किया। मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्र ओरछा में बुधवार को
पहुंचने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पिता ने अपने 10 सदस्यीय भ्रमण दल
के साथ रामराजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, जहांगीर महल, राजा महल और बेतवा
किनारे स्थित बुंदेला राजाओं की छतरियों को देखा। स्टेनली जॉनसन इसके पहले
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क में पर्यावरणविद के रूप में
काम कर चुके हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह
राठौर ने उनका स्वागत किया। राठौर ने जनसंख्या व पर्यावरण संबंधी मुद्दों
पर जॉनसन से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि स्टेनली ने पर्यावरण और जनसंख्या
मुद्दों पर कई किताबें लिखी हैं। साथ ही वह विश्व बैंक और यूरोपीय आयोग में
भी काम कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment