प्रियंका गांधी के ट्वीटर फॉलोअर एक मिलियन हुए

इंदिरा गांधी अपनी पौत्री प्रियंका गांधी के साथ खेल रही हैं। यह अपने बचपन का फोटो खुद प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी की जयंती पर ट्वीट किया है। यह भी अजीब संयोग है कि इसी वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान अपना ट्वीटर एकाउंट बनाने वाली प्रियंका गांधी के एक मिलियन (10 लाख) फॉलोअर अपनी दादी के जन्मदिन पर ही पूरे किए हैं। दूसरी ओर लगभग उनके साथ ही ट्वीटर एकाउंट बनाने वाली बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के अभी मात्र  518.9k ही फॉलोअर हो पाए हैं। राहुल गांधी के जहां 11.2 मिलियन फॉलोअर हो चुके हैं वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51.4 मिलियन फॉलोअर हो चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

karnal daura

UP : Dalit Students dropping exam : सरकार नहीं दे रही पूरी फीस और छात्रवृत्ति, छुटेगी गरीब दलित बच्चों की परीक्षा