राजस्थान : उदयपुर में खुला पारस ग्रुप का नया अस्पताल
यूपी में छोटे से कस्बा गुलावठी(बुलंदशहर)से दुग्ध कारोबार की शुरुआत करने वाले पारस ग्रुप ने पारस डेयरी, पारस रियल स्टेट, पारस स्कूल और पारस हेल्थकेयर का देश व्यापी कारोबार फैलाने के साथ ही विदेशों में भी अपने कारोबार की जड़ें जमा रखी हैं। पारस ग्रुप की पारस हेल्थ केयर कंपनी की ओर से पूरे देश में अस्पतालों की चेन बनाई जा रही है, जिसमें विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। गुरुग्राम में पहला हॉस्पिटल खोलने के बाद पारस ग्रुप ने दिल्ली, पंचकुला, रांची, पटना, दरभंगा आदि अनेक कई प्रदेशों से अस्पतालों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान के उदयपुर में नया पारस हॉस्पिटल खोला है। उदयपुर में पारस हॉस्पिटल के उद्घाटन पर ग्रुप के सभी निदेशकों में विशेष रूप से भाजपा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर अपने सभी भाइयों के साथ मौजूद थे। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने पारस ग्रुप को निरंतर उन्नति की शुभकामनाएँ दीं।
Comments
Post a Comment