अब शुगर और बीपी रोगियों को मिलेगी जीवन भर मुफ्त दवा


हाई ब्लड प्रेशर, शुगर आदि कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जो एक बार लग गई तो ताउम्र दवाई खानी पड़ती है। यह बीमारियां आनुवांशिक तो हो सकती हैं लेकिन एक दूसरे के छूने या साथ खाने पीने से नहीं फैलती हैं। बावजूद इसके इनका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें कई तरह का कैंसर भी शामिल हैं। यदि आप भी इससे पीड़ित हैं तो चिंता मत कीजिये, क्योंकि यह दवाइयां अब आपको अपने घर के निकट ही मिलने वाली हैं, वह भी निशुल्क और जिंदगीभर के लिए। इसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने 16 जनवरी से इन रोगों से पीड़ित मरीजों को चिह्नित करने के लिए अभियान शुरू किया है। टीम ऐसे रोगियों के नामों की सूची तैयार करेगी, इसके बाद आपको जिंदगी भर फ्री दवाई मिलती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

mirror of society : समाज का आईना है "फीका लड्डू"