दिल्ली : भाजपा भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर

 भाजपा में हाईकमान पूजा का दौर कांग्रेस की तरह आ गया है। कांग्रेस में नेताओं को जीत का श्रेय गांधी परिवार को देने की होड़ लग जाती है, जबकि हार की जिम्मेदारी लेकर नेताओं के बयान जारी होने की भी होड़ लग जाती है। अब भाजपा भी इसी रास्ते पर है। जीतने पर मोदी-शाह का वाह-वाह और हारने पर नेता एक दूसरे की और झांकना शुरू कर देते हैं। दिल्ली में भाजपा ने पूरा चुनाव मोदी के फेस पर लड़ा। पूरी ताकत झोंकने के बावजूद हार होने पर अब भाजपाई एक दूसरे को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि भले पूरी दिल्ली में पोस्टर हॉर्डिंग में केवल मोदी छाए रहे, पर वे तो केवल जीत के मालिक हैं। हार तो दिल्ली के नेताओं को ही ओढ़नी होगी।                         

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

यूपी : बनारस में यूआरआई का अधिवेशन