यूपी : मजदूरों ने मांगा हक, मिल मालिकों ने यूनियन का दफ्तर ही तोड़ डाला






पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में शुगर मिल में अपने हकों के लिए भारतीय मजदूर संघ (एटक) लंबे समय से सघर्ष कर रही  है। इस मिल में अन्य मजदूर संगठन जहां प्रबंधन के आगे नतमस्तक हैं, वहीं कम्यूनिस्ट विचारधारा से प्रेरित भारतीय मजदूर संघ (एटक)  के कार्यकर्ता मजबूती से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि समय-समय पर मिल प्रबंधन यूनियन के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के ल‌िए प्रताड़ित करता रहता है। 17 फरवरी सोमवार को मिल प्रबंधन ने यूनियन कार्यालय के लिए आवंटित भवन को ही ध्वस्त कर दिया है। इस मामले में यूनियन के मंत्री राजेन्द्र पंवार ने पुलिस कोतवाली में एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की है।

 

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI