सियासत के रंग : अब केजरीवाल को चाहिए पीएम का आशीर्वाद
दिल्ली में 
मुख्यमंत्री की तीसरी बार शपथ लेते हुए सियासत के भी रंग देखने को मिले। 
मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोसते रहे
 और अमित शाह भी उनके निशाने पर रहे और पीएम मोदी और अमित शाह ने भी को कमी
 नहीं छोड़ी। यह सियासत में गिरगिट की तरह रंग बदलने की कलाबाजी ही कही 
जाएगी, जहां चुनाव में विजयी होते ही सब कुछ बदल जाता है। केजरीवाल ने पीएम
 से आशीर्वाद मांगा और यह साबित करने की कोशिश की, कि वह भाजपा के समर्थक 
नहीं हैं तो उनका कोई विरोध भी भाजपा और उसके नेताओं के साथ नहीं है। देखने
 में आ रहा है कि देशभर में हर क्षेत्रीय दल भाजपा के साथ दुम हिलाकर घूमने
 का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। बस कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी नेता ही 
अभी तक अडिग मैदान में जमे हैं। 
 

 
 
Comments
Post a Comment