कोरोना : चीन से आ रही दहशत











चीन में जानलेवा बीमारी कोरोना को लेकर भारत में भी  दहशत चरम पर है। इस दहशत को जहां गैर जिम्मेदार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और  उसकी देखादेखी प्रिंट मीडिया  बढ़ा रहा है वहीं, रही-सही कसर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो वीडियो पूरा कर रहे हैं। नागरिकों को चाहिए कि इस दौरान भयभीत होने की बजाय सावधान रहें। दहशत का माहौल सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI