नई दिल्लीः अखबारों ने चलाया विश्वसनीयता का अभियान
कोरोनो को लेकर भारत के प्रमुख समाचार पत्रों ने भी अपनी विश्वसनीयता का
अभियान चलाया है। अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कर बताया जा रहा
है कि सोशल मीडिया झूठ फैलाने वाला मीडिया बन गया है। ऐसे में एक-एक शब्द
सत्य और तथ्य के साथ पेश करने की अपनी जिम्मेदारी केवल अखबार पूरा कर रहे
हैं। अखबारों की विश्वसनीयता अभी भी कायम है। और लोग इसीलिए प्रत्येक खबर
को अपने अखबार में देखे बिना सत्य मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं। पूरे
दिन विभिन्न सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों की सत्यता को परखने के लिए
अगले दिन सुबह अखबार में प्रति शब्द देखकर ही लोग विश्वास करते हैं।
Comments
Post a Comment