AVOID SOCIAL Distancing In Lockdown : यूपी में बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन





 यूपी के बुलंदशहर जनपद में पूर्व विधायक बाहुबली गुड्डू पंडित शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के सालाबाद गांव पहुँचे वहाँ पर पारिवारिक रंजिश में एक 12 साल के बच्चे की हत्या होने पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पूरी भीड़ एक जगह जोड़ ली गई । यही नहीं उन्होंने इस दौरान  आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने को छतारी थाना इंचार्ज को भी कहा। थानाध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, लेकिन उनको सोशल डिस्टेंसिंग और  लॉकडाउन का उल्लंघन होता कहीं नहीं दिखा। यही नहीं गुड्डू पंडित ने  एसडीएम शिकारपुर को भी पीड़ित परिवार की प्रशासन द्वारा मदद करने के लिए कहा। सालाबाद से लौटते समय दारा दौलतगढ़ में अनाज तोल केंद्र पर किसानों से भी बातचीत की। रानू पहुँचने पर गन्ना तोल केन्द्र पर गन्ना किसानों से मिले। वहां किसानों द्वारा शिकायत करने पर फोन करके गन्ना तोल करने वाले कर्मचारी को भी हड़काया। पूरे दिन गुड्डू पंडित इसी तरह घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते हुए   लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे, लेकिन बेहद जरूरत पर निकलने वाले आम लोगों पर लाठी चलाने वाली यूपी  पुलिस को कहीं भी यह सब होता नजर नहीं आया।

Comments

Popular posts from this blog

RahulGandhi spoke to PM Modi

Chirag Vs Paras : पासवान के चहेते अब पारस के खेमे में, चिराग मिले स्पीकर से

दिल्ली : कांग्रेस नापसंदगी से भी नीचे जा पहुंची