MAYAWATI IN SUPPORT TO IAS OFFICER : हरियाणा में मायावती ने अपने गांव की बेटी आईएएस अफसर रानी नागर के समर्थन में खोला मोर्चा


यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने गांव बादलपुर की बेटी आईएएस अफसर रानी  नागर के हो उत्पीड़न पर  आक्रोश जताते हुए एक ट्वीट किया है। इस मामले की जानकारी उनको  बसपा के बिजनौर से सांसद एवं गुर्जर नेता मलूक नागर ने दी। इसको गंभीरता से लेते हुए मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि   "यूपी के जिला गौतम बुद्ध नगर की मूल निवासी व हरियाणा कैडर की आईएएस-2014 अधिकारी रानी नागर द्वारा, अपने कुछ उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न व बहन सहित इन्हें जान को खतरे के विरोध में, अन्ततः इस्तीफा देने की जो बात कही है यह अति-गंभीर मामला है। सरकार इसका तुरन्त उचित संज्ञान ले। अनेकों शिकायतों के बावजूद उक्त महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ जारी अत्पीड़न मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, यह बी.एस.पी. की हरियाणा व केन्द्र सरकार से भी माँग है।"                                        

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

Pranab da on Nepal : नेपाल पर प्रणबदा

Mahatma Gandhi : गांधी जी की अंतिम इच्छा खारिज ही रही !!