Corona : Open Letter To UP'S CM : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा खुला पत्र।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला पत्र लिखा गया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में मुख्यमंत्री से खुले पत्र में अनुरोध किया गया है कि अस्पतालों में हो रही मौतों के मामले में शवों को कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सौंपा जाए ताकि शव का अंतिम संस्कार निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक किया जा सके। और अंतिम संस्कार में शामिल लोग किसी मुसीबत में फंसने से बच सकें। वायरल हो रहे पत्र में लिखा गया है कि "मैं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और अपने जिले के सभी शासन और प्रशासन के अधिकारियों से एक अनुरोध करना चाहता हूं कृपया जो भी रोगी अस्पताल में भर्ती हैं और जिनका की कोविड टेस्ट हुआ है और उनकी किसी कारण रिपोर्ट आने से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो कृपया उनके शव को किसी भी उनके किसी रिश्तेदार को तब तक ना सौंपा जाए जब तक कि उसकी कोविड की टेस्ट की रिपोर्ट ना आ जाए इससे सभी लोग सचेत हो जाएंगे रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर परिवार और सभी रिश्तेदार संबंधी सचेत हो जाएंगे इससे कोरोना रोग फैलने का खतरा ना के बराबर हो जाएगा सब दूरी बना करके विद्वत प्रशासन से सहयोग ले करके उसका दाह संस्कार करके और उस शव का सम्मान भी कर सकेंगे
अगर इस बात से मेरी सहमत हों तो इस पोस्ट को इतना फैलाओ कि इसकी आवाज शासन और प्रशासन के कानों में पहुंच सके और इस समाज का भला हो सके और हम इस कोविड की रोकथाम कर सकें
धन्यवाद। अनुरोधकर्ता: विवेक मित्तल
अगर इस बात से मेरी सहमत हों तो इस पोस्ट को इतना फैलाओ कि इसकी आवाज शासन और प्रशासन के कानों में पहुंच सके और इस समाज का भला हो सके और हम इस कोविड की रोकथाम कर सकें
धन्यवाद। अनुरोधकर्ता: विवेक मित्तल
Comments
Post a Comment