Corona : कोरोना संक्रमण से ज्योतिषी बेजान दारूवाला की मौत




  • विश्व विख्यात ज्योतिषी थे दारूवाला, कई भविष्यवाणियों के लिए रहे हैं चर्चा में  

  • बेटे नास्तुर दारूवाला ने  ऑक्सीजन की कमी और निमोनिया के चलते मौत की दी जानकारी
  • बेजान दारूवाला ने 2014 में भविष्यवाणी थी कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत होगी
मशहूर एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला का 89 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उनकी मौत होना माना जा रहा है। हालांकि, उनके बेटे ने इस बात से इनकार किया है। बेजान दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला ने मीडिया को बताया है कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हुई।
  • कोविड के लिए कहा था- यह कोरोना के लिए कठिन समय होगा
बेजान दारूवाला पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर थे। जब भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण फैल रहा था, तब उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना के लिए अब एक कठिन समय होगा। दारुवाला भगवान गणेश के भक्त थे। उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।
  • संजय गांधी की मौत को लेकर की थी भविष्यवाणी
दारूवाला ने 2014 और 2019 में मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी की थी। दोनों ही लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। बेजान दारूवाला ने ही यह भविष्यवाणी की थी कि संजय गांधी की दुर्घटना में मौत होगी। 23 जून 1980 को संजय गांधी की सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

हिंदुओं का गुरु-मुसलमानों का पीर...Guru of Hindus, Pir of Muslims

हनुमानजी की जाति ?

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law