Haryana's Beti Toper of UPPSC : हरियाणा की बेटी बनेगी यूपी में एसडीएम

  • हरियाणा की बेटी ने पहले ही प्रयास में किया यूपीपीएससी टॉप




हरियाणा में पानीपत की बेटी अनुज नेहरा ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में पहली ही बार में टॉप किया। इसके पहले  वह लोक सेवा आयोग की  परीक्षा दो बार दे चुकी है। पिछली परीक्षा में वह मात्र दो  अंकों से असफल हो गई थीं।

अनुज नेहरा के मुताबिक उन्हें टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, हालांकि उन्हें अपनी मेहनत पर अच्छी सफलता की उम्मीद थी। उनके पिता पिता अश्बीर सिंह फौज में हवलदार थे। अब वह सेवानिवृत्त हैं। मां गृहिणी हैं।  भाई पीजीआई रोहतक में सर्जन है। अनुज नेहरा अपनी सफलता के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में अपने माता-पिता और पूरे परिवार के प्रति आदर सम्मान व्यक्त कर रही है। माता पिता ने हमेशा सहयोग किया। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वह परीक्षा के दौरान 12 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।

Comments

Popular posts from this blog

mirror of society : समाज का आईना है "फीका लड्डू"