Panipat NFL: सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों ने भारत को समृद्ध बनाया


  •  सार्वजनिक उद्योगोंं ने भारत को  समृद्ध 

सार्वजनिक क्षेत्रो के उद्योगों ने न केवल विकास एवम प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया वहीं भारत में बेरोजगारी का निर्मूलन कर एक समृद्ध राष्ट्र की तरफ कदम बढ़ाया । यह हमारी राष्ट्रीय आज़ादी के उद्देश्यों के प्रति भी समर्पण था।  

       सतर्क भारत-समृद्ध भारत सप्ताह के अंतर्गत नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ,पानीपत में एक व्याख्यान माला को सम्बोधित किया । कार्यक्रम के अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी श्री रत्नाकर  मिश्रा ने की । इसमे एन एफ एल के सभी अधिकारियों ने भाग लिया । 

आभार श्री विनोद पोपली एवम श्री पृथ्वीराज ।

राम मोहन राय

02.11.2020

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI