Army day : पत्रकारों ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

  •  यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की एक और पहल



  • सेना दिवस पर सेना के रिटायर्ड जवानों को सम्मानित कर जीता दिल 


मुरादाबाद । भारतीय सेना मजबूत, साहसी और दृढ़ है और उसने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। हम उन सभी बहादुर सेनानियों को सलाम करते है जिन्होंने कभी ना कभी अपने देश और लोगों की सलामती के लिये अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया। जब वह सीमा पर रहकर देश और हमारी लगातार 24 घंटे हिफाज़त करते है तब हम उन्ही की बदौलत अपने देश मे अपने घर मे सुकून की नींद सो रहे होते है । 


शुक्रवार को आर्मी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद ने ऐसे रिटायर्ड आर्मी के जवानों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें दिल से सलाम किया है । यूनियन ने इस मौके पर जिले के रिटायर्ड सेना के जवानों के घर जाकर उन्हें फूल माला पहनाया और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया है । यकीन मानिए यूनियन ने ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करते हुए बेहद सुकून महसूस किया है जिन्होंने हमारे लिए और देश के लिए अपना सबकुछ त्याग कर 24 घंटे सीमा पर रहकर हर हाल में हमारी हिफाज़त की है । ऐसे देश के योद्धाओं को यूनियन दिल से सलाम करता है । 


इस मौके पर खुद को सम्मानित किए जाने पर आर्मी के रिटायर्ड जवान सतवीर और छोटेलाल ने कहा कि यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का यह प्रयास वाकई तारीफ के काबिल है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूनियन ने यह पहल करते हुए रिटायर्ड सेना के जवानों को उनके घर जा कर सम्मान दिया है उससे खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ । उन्होंने जहां यूनियन के इस प्रयास को सराहा है वहीं यूनियन को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी ।  


वहीं उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि सेना के जवान 24 घंटे अपना घर परिवार छोड़ कर दिन-रात देश की सीमा पर हमारी हिफाज़त करते है । इस मौके पर यूनियन ने ऐसे जवानों को सम्मान देने की पहल की है जहां जिले में रहने वाले सेना से रिटायर्ड जवानों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया है । उन्होंने आगे कहा कि रिटायर्ड सेना के जवानों को सम्मानित कर यूनियन खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

Corona Lockdown : आम जनता पर पाबंदी, पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र की शादी में दिखी भीड़