डॉक्टर पुष्पलता रहीं अव्वल
- वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पुष्पलता रहीं अव्वल
"प्रेरणा परिवार" द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सर्वाधिक सम्मान प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के रचनाकारों को "प्रेरणा परिवार" द्वारा विशेष सम्मान प्रदान कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया अनेक प्रतिभागी विजेता साहित्यकारों ने अपने-अपने प्राप्त सम्मान पत्रों की सूची प्रेषित की जिसमें देश की सुप्रसिद्ध महिला साहित्यकार डॉक्टर पुष्पलता एडवोकेट ने 17 सम्मान पत्र प्राप्त कर प्रथम स्थान, मंडला (मध्य प्रदेश) से वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. शरद नारायण खरे ने 15 सम्मान पत्र प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं मुजफ्फर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार रामकुमार शर्मा रागी ने 14 सम्मान पत्र प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
"प्रेरणा परिवार" द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले साहित्यकारों को "साहित्य सम्राट सम्मान", "साहित्य गौरव सम्मान" एवं "साहित्य वीर सम्मान" से ऑनलाइन सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment