Makar Sankranti: मुरादाबाद में पत्रकारों ने मनाई मकर सक्रांति

  •  मकर संक्रांति पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में पहुँचे विधायक, एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट



मुरादाबाद । मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर विधायक रितेश गुप्ता, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद अपर सिटी मजिस्ट्रेट प्रबुद्ध सिंह, एसीएम प्रथम राजेश कुमार समेत तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे । सभी ने एक साथ रहकर खिचड़ी भोज का आनंद लिया । एक लंबे अरसे के बाद यहां सभी पत्रकार साथी यहां एकत्रित हुए । 

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पहुँचे नगर विधायक रितेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन बेहद सराहनीय है । क्यूंकि काम के दबाव में अपनी निजी जिंदगी को भूल चुके सभी लोगों को वक़्त नही मिल पाता। इस कार्यक्रम में अपने लिए समय निकालने का मौका दिया साथ ही सभी के साथ समय बिताने का अवसर मिला । पत्रकार साथियों की यह पहल बेहद सराहनीय है उन्होंने यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सभी साथियों को शुभकामनाएं दी । 

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने कहा की हमें इस कार्यक्रम में घर जैसा माहौल मिला है। इस प्रकार के आयोजन से सभी एक साथ रहे और भोजन किया । उन्होंने यूनियन को बहुत शुभकामनाएं दी है। 

इस दौरान उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुरादाबाद मंडल के जनरल सेक्रेटरी उमेश लव, मंडल सचिव रविन्द्र कुमार, मंडल सचिव मयंक व्यास, जिला अध्यक्ष फहीम खान, महासचिव रितेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अंकित चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रथम ज़ाहिद परवेज़, सचिव (प्रथम) शाहनवाज़ नकवी, संजीव कुमार,  आशु खान सचिव (द्वित्तीय), मनोज कुमार शर्मा संगठन सचिव, संजीव कुमार सचिव, इमरान ज़हीर सोशल मीडिया प्रभारी, इरशाद अली जिला प्रचार मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य मनोज गुप्ता, इंजीनियर राशिद हुसैन, विभव पौरव, अरहम अली, रवित कुमार, विकास गुप्ता, मंजीत कुमार और जरीस मलिक, अमित सैनी, रवि तिवारी, राजू सैनी, यासीन मलिक, अमान वारसी, सुहेल खान, प्रदीप चौरसिया, विशाल शुक्ला, सतीश सक्सेना, तरुण, मोहसीन पाशा, शाहरुख हुसैन, सैफ अली, हरिओम, धर्मेंद्र सहित यूनियन के संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता मौजूद रहे ।




Comments

Popular posts from this blog

हिंदुओं का गुरु-मुसलमानों का पीर...Guru of Hindus, Pir of Muslims

हनुमानजी की जाति ?

Mediapersons oppose Modi Govt’s. labour law