Chaudhry Ajit Singh : चौधरी साहब का खूब मिला प्यार : हरपाल पंवार

  •  चौधरी साहब का खूब मिला प्यार 




पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ किसान नेता आदरणीय चौधरी अजीत सिंह जी का आज निधन हो गया।

मेरा और चौधरी अजीत सिंह जी का जुड़ाव सन 1983 से था, जब में आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी के सानिध्य में काम करता था और अखिल भारतीय किसान कामगार सम्मेलन का राष्ट्रीय महामंत्री था। तभी से लगातार चौधरी अजीत सिंह जी के सम्पर्क में रहा। आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी के बीमार पड़ने के बाद चौधरी अजीत सिंह जी ने पार्टी की ज़िम्मेदारी सम्भाली और हम सभी उस समय के चौधरी चरण सिंह जी के सिपाही, अजीत सिंह जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। 

मुझे हमेशा चौधरी अजीत सिंह जी का प्यार और साथ मिला और उन्ही के आशीर्वाद से 1989 और 1991 में कैराना से लोकसभा सांसद बनने का मौक़ा मिला।


देश के कद्दावर नेता चौधरी अजीत सिंह जी सार्वजनिक जीवन में हमेशा जनता और जमीन से जुड़े रहे और साथ ही किसानों व मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष भी करते रहे। किसानों के लिए उनका संघर्ष व खेतिहर के लिए विशेष योगदान देश सदैव याद रखेगा। 


शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।प्रभु श्री चरणों में चौधरी साहब को स्थान दे। ॐ शांति ॐ


भावपूर्ण श्रद्धांजलि। 🙏



  • हरपाल पंवार, पूर्व सांसद लोकसभा
  • पूर्व उपाध्यक्ष कपार्ट, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI

Corona Lockdown : आम जनता पर पाबंदी, पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र की शादी में दिखी भीड़