Bihar Motihari eastern Champarn News

  •  खाद की बोरियों के साथ तस्कर गिरफ्तार


मोतिहारी,पू चम्पारण (बिहार): अहले सुबह को 71वी वाहिनी एस एस बी सीमा चौकी बेलदरवामठ  कैंप के जवानों के द्वारा की गई कार्यवाही में एक तस्कर को सीमावर्ती ग्राम बेलदरवा के समीप  32  बोरी उर्वरक व 9 साइकिल  के साथ गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार किया गए तस्कर की पहचान नागेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, पिता इन्द्रदेव महतो निवासी कटहरिया, ओरैया, आदापुर थाना आदापुर , पूर्वी चंपारण के रूप में किया गया है l खाद तस्करी  में सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की बहुत बड़ी भागीदारी है l आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात,जब्त किए गए उर्वरक व साइकिल को कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौप दिया जायेगा .

खाद की तस्करी में बारम्बार उर्वरक विक्रेता विजय साह का नाम आ रहा है , जिसका एक दुकान शयामपुर बाजार आदापुर व दूसरा जमुनभार में है.(अजीत कुमार सिंह)


Comments

Popular posts from this blog

Modi Government sold 2500 Crores CEL for only 200 Crore, did not even listen to ministers, MPs and Company Employees

Congress Mahngai maharaili in jaipur