आर.के. मौर्य का सम्मान
शामली (उ.प्र.)। राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय पार्षद आर.के. मौर्य को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता और पत्रकार संगठनों के लिए श्री मौर्य के कार्यों की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया गया। मौर्य ने इस मौके पर देश के कोने-कोने से आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए आज के परिवेश में पत्रकार संगठन की आवश्यकता पर बल दिया और देश के वर्तमान हालात पर अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीर आलम ने सभी पत्रकारों का आभार जताया। यह संगठन स्वतंत्र पत्रकारों विशेष रूप से रिटेनर के रूप में विभिन्न समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए काम करता है। श्री मौर्य पहले भी तमाम अवार्ड से विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं।
Comments
Post a Comment