सुश्री मायावती को जन्मदिन पर बधाई
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को उनके जन्मदिन पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं और रास्ते भी अलग-अलग, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि डीएस4 के गठन से लेकर और बहुजन समाज पार्टी के शुरूआती दो चुनाव यानि 1989 तक हमने साथ काम किया। मान्यवर कांशीराम जी का मुझे भी सानिध्य मिला, लेकिन कुछ राजनीतिक मतभेद के चलते हमने अपना अलग रास्ता चुना। इसके बावजूद खुशी है कि हम सभी अपने-अपने रास्ते से बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के मिशन समता मूलक समाज की स्थापना और समाज के अंतिम व्यक्ति को सम्मान के लिए काम कर रहे हैं। ईश्वरीय शक्ति से प्रार्थना करता हूं कि आपको लंबी आयु और स्वस्थ्य रखें ताकि बाबा साहेब का मिशन पूरा करने में आपका सहयोग अंबेडकरवादियों को मिलता रहे।
Comments
Post a Comment