रामदेव के मुंह पर कालिख
योग शिक्षक बाबा रामदेव के मुंह पर दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एक सिरफिरे द्वारा फेंकी गई कालिख की मैं निंदा करता हूं और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं, जो सस्ती लोकप्रियता के लिए विशिष्ठ लोगों पर कभी जूता फेंक रहे हैं और कभी हमला कर रहे हैं। बाबा रामदेव का मैं मानता हूं दोहरा चरित्र है। वह भले ही कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन वह भी कालेधन और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं, परंतु इसके बाद भी प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात करने का अधिकार है। आपको उनकी बात अच्छी नहीं लगती है तो उनको मत मानिए लेकिन आपको हमला या फिर कालिख फेंकने जैसे अपराध करने का किसने अधिकार दिया है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Comments
Post a Comment