शोक में डूबा लोकतंत्र  उत्सव
इन दिनों देश के पांच  राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब. गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो रहे  हैं। इस चुनावी दौर में न कहीं शोर-शराबा है और न ही कहीं झंडा बैनर दिखाई दे रहे  हैं। वाहनों का भी कहीं पता नहीं चल रहा है। इस माहौल को देखकर लग रहा है कि  लोकतंत्र का यह उत्सव शोक में डूबा हुआ है। मैं खुद जहां इन दिनों उत्तर प्रदेश के  कई जिलों में घूमा वहीं पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के अपने साथियों से फोन  आदि पर संपर्क होने पर वहां के हालात पता लग रहे हैं। चुनाव आयोग की सख्ती ने इस  उत्सव को पूरी तरह फीका कर दिया है। प्रत्याशियों का पूरा ध्यान इस बात पर लगा है  कि किस तरह आयोग की कार्रवाई से बचा जा सके।  
 
 
 
Comments
Post a Comment