चिराग पासवान को लख-लख बधाइयां

लोक जनशक्ति पार्टी को पिछले पांच वर्षों में एक के बाद एक हार देखने को मिली, लेकिन इस बार माननीय रामविलास पासवान के सुपुत्र श्री चिराग पासवान के  भाजपा के साथ एनडीए का हिस्सा बनने के निर्णय ने पार्टी को नई ताकत दी है, इसके लिए उन्हें लख-लख बधाइयां। मैं पासवान जी से उनके दिल्ली पहुंचने पर मिला और साथ ही चिराग को भी बधाई दी। 
मैं आदरणीय पासवान जी को अपना राजनीतिक गुरु मानता हूं और पिछले 25 वर्ष से बराबर उनके साथ जुड़ा हूं। पार्टी में राष्ट्रीय सचिव होने के नाते जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने की कोशिश करता हूं। इन पांच वर्षों में पार्टी के कमजोर होने से कार्यकर्ता भी उदासीन हो रहे थे, लेकिन इस बार मिली जीत ने उनमें नया जोश भर दिया है। पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ी और उनमें छह पर जीत हासिल की। सातवीं सीट भी काफी कम अंतर से हारे हैं। यह एक ऐतिहासिक सफलता है। 12 जनपथ, नई दिल्ली यानि आदरणीय रामविलास पासवान जी का आवास और पार्टी के मुख्यालय पर इन दिनों मेला सा लगा है। कार्यकर्ता अब पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत करके खड़ा करने पर बल दे रहे हैं। देश के कोने-कोने से आ रहे साथियों के फोन पर हो रही बात से उनका जोश पता लग रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

mirror of society : समाज का आईना है "फीका लड्डू"