विपक्ष का बिखराव, खट्टर की ताकत

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा में जुट रही भीड़ सबको चौका रही है। जबकि विपक्ष में सबसे ज्यादा हास्यास्पद स्थिति कांग्रेस की है, जिसका नेतृत्व बेपरवाह सा दिख रहा है। कुछ हलचल में दिख रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नए रुख से और हाल खराब हो गया है। विपक्ष का बिखराव खट्टर की ताकत बढ़ा रहा है इसका असर भी खट्टर की यात्रा में बढ़ती भीड़ से दिख रहा है।  भाजपा समर्थकों में जोश है। इस यात्रा का समापन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI