बादल ने रोका दुष्यंत को कांग्रेस की ओर जाने से
बादल ने रोका दुष्यंत को कांग्रेस की ओर जाने से मुबाहिसा : राजेन्द्र मौर्य हरियाणा में भाजपा के खिलाफ चुनाव जीती जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस की ओर जाने से रोकने के लिए भाजपा ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल को सामने किया। जगजाहिर है कि बादल और देवीलाल की मित्रता सियासत से भी कहीं ऊपर मानी जाती है। ऐसे में बादल ने दुष्यंत को भविष्य के साथ ही वर्तमान के सभी नफे नुकसान गिनाए और अजय चौटाला को जेल से निकालकर बाहर की खुली हवा में आने की बात ने दुष्यंत को भावुक कर दिया और खुले एजेंडे पर छिपी शर्तों ने दुष्यंत का रास्ता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मोड़कर भाजपा की ओर कर दिया। परिणाम सामने मनोहर खट्टर के साथ दुष्यंत ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। उनको आशीर्वाद देने के लिए अजय चौटाला भी तिहाड़ से बाहर आ गए हैं, जबकि ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ में ही विराजमान हैं। इससे यह भी साफ हो गया है कि अब हरियाणा की राजनीति में देवीलाल की विरासत ओमप्रकाश चौटाला से छिनकर दुष्यंंत के हाथ में आ गई है और अभय चौटाला के साथ ही ओमप्रकाश चौटाला भी हाशिए पर चले गए हैं। एेसे में आने वाले समय में अभय चौटाला को भी नई राह चुनने पर सोचना पड़ सकता है।
Comments
Post a Comment