अब गोवा के उप राज्यपाल होंगे सत्यपाल मलिक
बिहार जैसे बड़े प्रदेश से सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाए जाने के वक्त माना गया था जम्मू-कश्मीर के हालात सुधारने और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के दौरान एक सुलझे हुए राजनीतिक के तौर पर मलिक को नियुक्त किया जाना उनके अच्छे राजनीतिक भविष्य के लिए अच्छा निर्णय हुआ है, लेकिन आज जब उनको जम्मू कश्मीर से हटाकर गोवा का उप राज्यपाल बनाया गया तो अब लग रहा है सत्यपाल मलिक के साथ यह क्या हो गया ? अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास माने जाने वाले आईएएस गिरीश चंद्र मुर्मू को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है और पूर्व आईएएस राधाकृष्ण माथुर को लद्दाख का पहला उपराज्यपाल बनाया गया है। दोनों अगले सप्ताह शपथ लेकर पदभार ग्रहण करेंगे। भाजपा के केरल प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लै को भी राज्यपाल बनाकर मिजोरम भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment