फिल्मी सिंगर विशाल मिश्रा पहुंचे अमर उजाला दफ्तर

फिल्म कबीर सिंह में ‘कैसे हुआ.. कैसे हुआ.. इतना जरूरी कैसे हुआ..’ गाने से सुर्खियों में आए सिंगर विशाल मिश्रा ने अमर उजाला कार्यालय कानपुर पहुंच कर अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया। उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी विशाल ने बताया कि उनके पिता शैलेंद्र मिश्रा पेशे से वकील हैं और उन्हें भी गाने का शौक है। शादी या किसी पार्टी में वे गाना गाकर समा बांध देते थे। उन्हीं को देखकर उनका भी रुझान गायकी की ओर हो चला। यू-ट्यूब में उनके लाखों फालोवर हैं। विशाल ने बताया कि 2012 में लखनऊ में हुए भारत की शान रियलिटी शो में हिस्सा लिया था। इसके बाद मुंबई जाने का मौका मिला। यहां सबसे पहली मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित से हुई। उन्होंने ही प्लेटफार्म दिया और शोरगुल फिल्म में गाने का मौका मिला। इसके बाद रेस-3, जबरियां जोड़ी, नोट बुक जैसी फिल्मों में भी गाने गाए। हाल में रिलीज हुई ‘सांड़ की आंख’ में आशा भोंसले के साथ भी एक गाना गाया है। विशाल रोजाना 100 से 200 गाने सुनते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Corona Lockdown : आम जनता पर पाबंदी, पूर्व प्रधानमंत्री के पौत्र की शादी में दिखी भीड़