लखनऊ : योगी मिले मुलायम और कल्याण से


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और कल्याणसिंह से मिले। योगी की यह  मुलाकात अगले माह अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से जोड़कर देखी   जा रही है। हालांकि योगी ने साफ तौर पर कहा है कि इस मुलाकात को राजनीति से न जोड़कर न देखा जाए। वह दोनों हमारे बुजुर्ग हैं । उनसे मिलकर स्वास्थ्य और हालचाल जानने गए थे। मायावती से नहीं मिलने की बाबत कहा कि वह अपने को बुजुर्ग मान लें तो उनसे भी मार्गदर्शन लेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

karnal daura