दिल्ली: सांसद पशुपति पारस से मिले दलित नेता




दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद पशुपति कुमार पारस से उनके आवास पर जाकर दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव रामदास, राष्ट्रीय सचिव हरिकिशन भारती,  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  अध्यक्ष साधु, बसंती देवी, भरत सिंह, सुरज सन्यासी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद एवं अन्य साथीगण के साथ मिले। उन्होंने उत्तर प्रदेश में दलित सेना संगठन को लेकर चर्चा की।
  

Comments

  1. सांसद जी से मिलने पहुंचे दलित सेना के पदाधिकारी 1. हरि किशन भारती- राष्ट्रीय सचिव-दलित सेना, 2. रामदास- राष्ट्रीय महासचिव-दलित सेना, 3. साधु, प्रदेश अध्यक्ष (प.उ.प्रदेश)-दलित सेना 4. बसंती देवी प्रदेश उपाध्यक्ष (प.उ.प्रदेश)-दलित सेना 5. भरत सिंह प्रदेश उपाध्याक्ष (प.उ.प्रदेश)-दलित सेना 6. सुरज सन्यासी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद-दलित सेना एवं अन्य साथिगण

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन