यूपी : गांधी के देश में 25 वर्ष से धरना, शासन और प्रशासन बेपरवाह
यूपी के मुजफ्फरनगर में 25 वर्ष से मास्टर विजयसिंह का भूमाफिया और
भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना जारी है। गांधी के हमारे देश में इस आंदोलनकारी
के धरना और मांगों से शासन और प्रशासन के साथ ही सरकार भी बेपरवाह हैं। काश
अभी भी कोई मास्टर विजयसिंह के इस धरने का संज्ञान लेकर जायज मांगों को
स्वीकार कर कार्रवाई करे तो लोगों में आंदोलन की ताकत पर भरोसा कायम हो
सके। वरना लोगों ने तो दबंगों और माफिया के सामने घुटने टेकना शुरू कर ही
दिया है।
आदरणीय आभारी रहूंगा
ReplyDelete