यूपी : दो विदेशी जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने से सरधना पूरी तरह सील
विश्व प्रसिद्ध चर्च नगरी सरधना में दो विदेशी जमातियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सरधना नगर को 8 अप्रैल रात्रि 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। पहले 1 अप्रैल की रात से सरधना को जिलाधिकारी के आदेश पर 3 अप्रैल की रात 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया था। अब इसकी अवधि बढ़ाकर कर 8 अप्रैल कर दी गई है । यदि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखा तो बिना किसी सुनवाई के सीधे जेल जाएगा। जिला प्रशासन के मुताबिक सरधना के आजाद नगर में इंडोनेशिया की जमात में आए 9 लोगों में से दो व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह सख्त कदम उठाया गया है। इस दौरान दूध खाद्य सामग्री सब्जी आदि की व्यवस्था ऑनलाइन रखी गई है। नगरपालिका की ओर से जारी की गई लिस्ट के मोबाइल नंबर पर कॉल करके नगरवासी अपनी जरूरत का सामान मंगवा सकते हैं। खाने पीने के सामान की परेशानी नहीं होने दी जाएगी ।
Comments
Post a Comment