हेना चक्रबर्ती की पेंटिंग : आजादी की अलख

जलियांवाला बाग़ हत्याकांड, अमृतसर के उपरांत महात्मा गांधी का  भारतीय राजनीति में अभ्युदय, हिन्दू-मुस्लिम एकता तथा दासता की जंजीरों को तोड़ने का सामूहिक संकल्प, गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर की अंग्रेज़ी शासकों द्वारा दी गई नाईटहुड की उपाधि के परित्याग जैसे जीवंत वृतान्त को इस सुंदर पेंटिंग में प्रख्यात चित्रकार हेना चक्रबर्ती  ने अपनी तूलिका से सुसज्जित किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

PAGDANDI KA GANDHI