Prime minister is treating corona : प्रधानमंत्री कर रहे कोरोना का इलाज


जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है, तब कई राजनीतिक कुछ अलग करके दुनिया में चर्चित हो रहे हैं।  ये दोनों तस्वीरें आयरलैंड के प्रधानमंत्री की हैं। वह मूल रूप से चिकित्सक हैं। इन दिनों महामारी में उनको जब लगा कि देश को उनकी चिकित्सक के रूप में जरूरत है तो वह बिना समय गंवाए मैदान में आ गए और रातदिन कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं।           आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर कोरोना संकट में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनके देश ही नहीं पूरी दुनिया में उनकी सराहना की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

RahulGandhi spoke to PM Modi

Chirag Vs Paras : पासवान के चहेते अब पारस के खेमे में, चिराग मिले स्पीकर से

दिल्ली : कांग्रेस नापसंदगी से भी नीचे जा पहुंची