Support to IAS Rani Nager : रानी नागर के साथ नहीं होगी नाइंसाफी : सुरेन्द्र नागर

भाजपा सांसद और गुर्जर समाज के राष्ट्रीय नेता सुरेन्द्र नागर ने भी आईएएस रानी नागर को न्याय के लिए आगे कदम बढ़ाया है। इस बाबत नागर ने हरियाणा  के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही वरिष्ठ अपसरों से भी बात की है। नागर की गई वार्ता के आधार पर अपने ट्वीट में बताया है कि                    "मैं,आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफ़ा देने के मामले में किसी भी क़ीमत पर ना इंसाफ़ी नहीं होने दी जाएगी|मैंने व श्री @KPGBJP जी ने इस मामले में आज सुबह हरियाणा सरकार से शीर्ष स्तर पर बातचीत की,इस मामले में लगातार सरकार के सम्पर्क में हूँ|"

Comments

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

Pranab da on Nepal : नेपाल पर प्रणबदा

दिल्ली : 1857 की क्रांति के नायकों के वारिसों का सम्मेलन