Journalist Pawan Mittal passed away : दैनिक मयराष्ट्र के प्रधान संपादक पवन मित्तल का निधन
- दैनिक मयराष्ट्र के प्रधान संपादक का निधन
मेरठ में दैनिक मयराष्ट्र के प्रधान संपादक श्री पवन मित्तल जी का आज प्रातः दिनांक 14 मई 2020 को स्वर्गवास हो गया वह पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे उनके निधन पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी पंकज मंगल, राजेंद्र चौहान, बालकिशन शर्मा और अन्य सदस्यों द्वारा शोक व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु भगवान से प्रार्थना की।
पवन मित्तल स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री मामचंद मित्तल के सुपुत्र थे। मामचंद मित्तल जहां मेरठ में पत्रकारिता के माध्यम से आजादी की अलख जगाने वाले पत्रकारों में से एक थे वहीं आजादी के बाद भी वह अपने पूरे जीवनकाल में जनहितों के लिए लड़ते रहे। उनके बाद उनके सुपुत्र पवन मित्तल ने भी "मयराष्ट्र" की ज्योति को जलाए रखा। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने वास्तव में पवन मित्तल जी को असहाय ही बना दिया था। उनके निधन से मेरठ के पत्रकारिता जगत को भारी क्षति हुई, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है।
Comments
Post a Comment