Plantation : अनिल मौर्य का सम्मान


मजबूत भविष्य बनाएगा, पौधा भी संतान कहलाएगा


     (पर्यावरण-धर्म की दराज़ से )
     देश का मजबूत भविष्य पेड़ों में सुरक्षित हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता हैं। एक पौधा भी घर में संतान का ही कार्य करता हैं। बदले में सिर्फ उसे रोपने वाले माता-पिता से भोजन के रूप में केवल पानी, धूप, खाद की चाह रहती है । इसके बाद वह परिवार के लोगों को "ऑक्सीजन" भेंट कर उनके जीवन को सुरक्षित रख कर अपने संतान होने का बखुबी फर्ज निभाता है।
साथ ही हवा के झोंके में लहलहा कर सबको खुशी का इज़हार कराता हैं तथा वायु शुद्ध कर सबको स्वास्थ रखने का संतान के रूप में जिम्मा उठाता है। 
इसकी गंभीरता को लेकर "प्रेरणा स्रोत" के रूप में जिलाधिकारी मेरठ के प्रधान सहायक और उत्तर कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ मेरठ मण्डल के मंत्री अनिल मौर्य को पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता में लगी "पर्यावरण-धर्म समिति" के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र पांचाल के द्वारा "प्रेरणा-स्रोत भूषण" से सम्मानित किया गया।
 इसके साथ-साथ पेड़-पौधों की महत्ता का गुणगान कराकर अनिल मौर्य ने इस सम्मान से नवाजे जाने पर समिति का आभार व्यक्त किया तथा प्रशासनिक स्तर से आम-जन को इसके लिए जागरूक करने के लिए आश्वस्त किया । 
सम्मान के दौरान मुख्य रूप से तहसील कर्मी राजीव कपूर, वसीम, नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, सतीश जैन, पवन चौधरी, ठा.कमल सिंह, देवेन्द्र सिंह, गौरव कुमार, सतीश गोयल आदि ने शामिल होकर श्री मौर्य को बधाई दी।

Comments

  1. प्रेरणा स्रोत भूषण से अलंकृत किए जाने पर श्री अनिल कुमार मौर्य को बहुत-बहुत बधाई। इसमें कोई संदेह नहीं कि यदि हमने समय रहते हैं पर्यावरण की रक्षा नहीं की तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा करना नितांत आवश्यक है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हनुमानजी की जाति ?

English in Hindi : जब अंग्रेजी शब्द के मायने हिंदी में गुम हो जाएं

Owaisi told to Muslim in UP choose one Leader and stay under one flag and stick