Journalist : दिल्ली पुलिस के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन

 दिल्ली पुलिस के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन 



दिल्ली। पुलिस मुख्यालय पार्लियामेंट स्ट्रीट पर पत्रकारों ने किया  दिल्ली पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन 

28 जुलाई को पत्रकार  मोहम्मद यूसुफ को थानाध्यक्ष नन्द नगरी ने नन्द नगरी के इलाके में जबरन पकड़ लिया और उसकी बाइक व मीडिया कार्ड भी छीन लिया साथ साथ उसे नन्द नगरी थाने लेजाकर दुर्व्यवहार किया साथ साथ धमकी भी दी जिसकी शिकायत डीसीपी नार्थ ईस्ट को भी की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही नन्द नगरी थानाध्यक्ष के विरुद्ध नही की गई पत्रकार मोहम्मद यूसुफ को लगातार  नन्द नगरी पुलिस व उसके गुर्गो से धमकियां मिल रही थी जिसको पत्रकारों ने गंभीरता से लेते हुए प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन के बैनर तले यूनियन अध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर के नेतृत्व में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय संसद मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें अध्यक्ष अजीत ठाकुर , उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह दयाल , महासचिव  मोहम्मद यूसुफ , हेमन्त शर्मा , मनोज शर्मा , सुनील , अशोक सीटू , आलम मंसूरी , बदर जहां , रहमान , कृष्णा , मुसर्रत , आकाश शर्मा , अमित , देव सिंह , इस्लाम खान , जामिलुदीन , आर के अजय ,  शमसाद अली , आदि शामिल रहे 

अगर आज के धरना प्रदर्शन से कोई हल नही निकलता है तो प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन गृहमंत्री अमित शाह जी के यहां धरना प्रदर्शन करेगी

Comments

Popular posts from this blog

26/11 what mumbai diaries/Expose irresponsible electronic media/ Live reporting of TV became helpful to terrorists