Posts

Showing posts from November, 2020

Old is gold Song : संतोषानंद का यादगार गीत

Image
 1976 :  दिल्ली में कांग्रेस नेता संजय गांधी द्वारा परिवार नियोजन के प्रचार- प्रसार के लिए आयोजित संगीत कार्यक्रम में फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी।कविवर संतोष आनंद को दिलीप कुमार साहब ने बहुत ही सम्मान के साथ मंच पर आमंत्रित किया था। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में संतोष आनंद का गीत  सुनिए।

Mayawati's Father death : मायावती के पिता प्रभूदयाल का निधन

Image
  मायावती के पिता प्रभूदयाल का निधन  लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभुदयाल (95) का निधन हो गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री का पिता के प्रति गहरा लगाव रहा है। ये अलग बात है कि जब मायावती ने टीचर की नौकरी छोड़कर कांशीराम के साथ राजनीति में कदम रखा था, तब पिता प्रभुदयाल और उनकी माता  बेहद नाराज हुए थे। यहां तक कि उन्होंने बेटी से बातचीत भी बंद कर दी थी। आखिरकार जब बेटी ने उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान थामी, तब प्रभुदयाल ने मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी थी। प्रभुदयाल ने दिल्ली में सरकारी कर्मचारी के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं। डाक विभाग में नौकरी करते हुए उन्होंने 10 सदस्यों वाले कुनबे का पालन पोषण किया। प्रभुदयाल की शादी रामरती देवी से हुई थी। दिल्ली में रहते हुए ही बेटी मायावती सहित बाकी बच्चों का का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ था। मायावती की मां रामरती पढ़ी लिखी नहीं थीं। परिवार में आर्थिक अभाव के बावजूद माता-पिता ने बेटी की पढ़ाई लिखाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसी दम पर कभी मायावती ने आईएएस बनने का सपना देखा था। छह भाई और ...

Journlists: पत्रकार कल्याण योजना

Image
 केन्द्र सरकार द्वारा पत्रकारों की मदद के लिए पत्रकार कल्याण योजना संचालित  लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, सूचना श्री नवनीत सहगल ने आज यहां बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पत्रकारों की मदद के लिए पत्रकार कल्याण योजना संचालित की जा रही है।   पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार, योजना की पात्रता के लिए पत्रकार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है। साथ ही, उन्हें भारत सरकार अथवा किसी राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। किन्तु यदि मान्यता प्राप्त नहीं है तथा वे प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक अथवा वेब आधारित सेवाओं से पिछले कम से कम 05 वर्षों से जुड़े हैं तो भी वे इस योजना के दायरे में आयेंगे।                पत्रकार की मृृत्यु होने की दशा में इस योजना के अन्तर्गत उसके आश्रितों को 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्राविधान है। स्थाई दिव्यांगता के मामले में पत्रकार को 05 लाख रुपये, कैंसर, रीनल फेल्योर, बाई पास/ओपेन हार्ट सर्जरी/एंजियोप्लास्टी, ब्रेन हैमरेज और लकवाग्रस्त होने...

Diwali : पटाखों से कोरोना होगा तेज

Image
 पटाखो के विषैले धुंए से कोरोना संक्रमण होगा और तेज दीवाली सहित अनेक त्यौहारों का भरपूर सीजन आ रहा है । यह देश तो है ही पर्वो का देश । हम सब इन्हें बहुत ही भव्यता से मनाते है । चाहे कोई गरीब हो या अमीर सभी तो अपनी हैसियत से ऊपर उठ कर इस पर खर्च भी करते है      इस बार के ये त्यौहार कोरोना महामारी के दौरान आ रहे है । पूरे देश मे मार्च के अंतिम सप्ताह से एक ठहराव की स्थिति है । शिक्षण ससंस्थान बंद है और व्यवसायिक गतिविधियों पर भी आंशिक रोक है । लाखो अतिथि मजदूर  काम-धंधे में कमी के कारण विवश होकर अपने घर-गांव की गए है ।   कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है । इस दौरान भी मध्यप्रदेश में सत्तापरिवर्तन ,राजस्थान में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश और अभी हाल में ही बिहार में चुनाव चल रहे है । राजनेताओं के कार्यकलाप बदस्तूर जारी हैं । जनता इन चुनाव पर्व में भी खूब जम कर हिस्सा ले रही है ।     दिल्ली में कोरोना के केसेस बढ़ने लगे है । दूसरी तरफ वे लोग भी है जिनका मानना है कि यह कोई बीमारी न होकर एक सुनियोजित दहशत ही है । पर उसके दुष्परिणामों ने बताया है ...

Panipat NFL: सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों ने भारत को समृद्ध बनाया

Image
 सार्वजनिक उद्योगोंं ने भारत को  समृद्ध  सार्वजनिक क्षेत्रो के उद्योगों ने न केवल विकास एवम प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया वहीं भारत में बेरोजगारी का निर्मूलन कर एक समृद्ध राष्ट्र की तरफ कदम बढ़ाया । यह हमारी राष्ट्रीय आज़ादी के उद्देश्यों के प्रति भी समर्पण था।          सतर्क भारत-समृद्ध भारत सप्ताह के अंतर्गत नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ,पानीपत में एक व्याख्यान माला को सम्बोधित किया । कार्यक्रम के अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी श्री रत्नाकर  मिश्रा ने की । इसमे एन एफ एल के सभी अधिकारियों ने भाग लिया ।  आभार श्री विनोद पोपली एवम श्री पृथ्वीराज । राम मोहन राय 02.11.2020