Asdudeen owaisi against to dharm Sandad in Haridwar

  • हरिद्वार में हुई धर्म संसद  के खिलाफ ओवैसी ने खोला मोर्चा




सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेसी जो उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है और समाजवाद पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इस  धर्म संसद का विरोध क्यों नहीं करते हालत यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को मारने की धमकी दी जाती है और तमाम आपत्तिजनक बातें की जाती हैं उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी सरकार यह धर्म संसद को आयोजित कर आती है इसके बावजूद सब लोग उस पर चुप हैं यह जनता सब देख रही है। हरिद्वार का धर्म संसद BJP की शह पर हुआ, मुसलमानों का नर संहार करने की बात कही गई लेकिन विपक्षी दल खामोश हैं, विपक्षी पार्टियां एक्पोज हो गयी हैं, पूरा देश ये सब देख रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

Bihar Motihari eastern Champarn News

चुनावी बिसात पर मोदी सरकार से मात खा गया विपक्ष