Bihar Motihari eastern Champarn News
- कामगारों के लिए दो लाख का बीमा
मोतिहारी,पू. चम्पारण (बिहार): श्रम संसाधन विभाग के आदेश के आलोक में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जुली कुमारी द्वारा जॉब रिसोर्स पर्सन की मोतिहारी सदर में आयोजित बैठक में सम्मिलित होकर कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को बताया गया। सभी प्रखंडों के जॉब रिसोर्स पर्सन आदि मौजूद थे।ज्ञातव्य हो कि पोर्टल पर असंगठित कामगारों और श्रमिकों के निबंधन की राष्ट्रव्यापी योजना भारत सरकार की है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा सभी कामगारों का निबंधन पोर्टल पर करने के लिए सेंटर और को निर्देश दिया गया है।इस कार्ड के द्वारा सभी कामगारों, वो देश भर में कही काम करें ,को 2 लाख का बीमा और काम करने के दौरान निःशक्त होने पर 1 लाख का मुआवजा मिलेगा। महामारी के दौरान सरकारी सहायता राशि इसी कार्ड द्वारा लाभुकों के खाते में प्राप्त की जा सकेगी।
सुश्री कुमारी द्वारा बताया गया कि, सभी निबंधित कामगारों जिनका लेबर कार्ड बना हुआ है, उनके पूरे परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा की सुविधा जिले के सभी निबंधित निर्माण श्रमिकों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत तथा जन आरोग्य योजना के तहत आच्छादित कराने का निर्देश दिया गया है। सुश्री कुमारी द्वारा बताया गया कि पूर्वी चंपारण जिले के ऐसे सभी निर्माण कामगार जिनका श्रम कार्यालय के द्वारा लेबर कार्ड बनाया गया है वे अपना लेबर कार्ड और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर वसुधा केंद्र पर जाकर अपना निःशुल्क आयुष्मान भारत का हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
इस हेल्थ कार्ड के बन जाने पर उनके परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज पंजीकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा ।
इसके लिए पूर्वी चंपारण जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल और जिले में आयुष्मान भारत के तहत पैनलीकृत प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे निबंधित निर्माण श्रमिकों का प्रति वर्ष पांच लाख रूपया तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। श्रम संसाधन कार्यालय, मोतिहारी में श्रमिक अपने लेबर कार्ड और आधार कार्ड के साथ आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया सकते हैं।
Comments
Post a Comment